दरभंगा: प्रदेश में आई भीषण बाढ़ का कहर जिले में भी देखने को मिला. 18 में से 15 प्रखंडों की 20 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. इस बाढ़ की वजह से जिले में फसल का भी भारी नुकसान हुआ है. जिले में धान, मक्का और सब्जी सहित अन्य फसलों को मिला कर कुल 79 हजार 329 हेक्टेयर में लगे फसल बर्बाद हो गए. इसमें सबसे ज्यादा 67 हजार 961 हेक्टेयर रकबे में धान की फसल का नुकसान हुआ है. जबकि 304 हेक्टेयर में मक्का और 315 हेक्टेयर में लगी सब्जी की फसल तबाह हुई है. इसके अलावा अन्य फसलों की भी क्षति हुई है.
ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट
जिला प्रशासन ने प्रखंडवार नुकसान का आंकड़ा राज्य सरकार को भेज दिया है. मुआवजे के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है. ईटीवी भारत की टीम बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रखंडों में से एक केवटी का असराहा गांव पहुंची और फसल के नुकसान का जायजा लिया. हमारे संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने कुछ किसानों से मुआवजे की जमीनी हकिकत को लेकर बात की और उनकी परेशानी समझने की कोशिश की. पेश है ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट.
किसान मो. फिरोज ने कहा कि मुआवजे की प्रक्रिया शुरू हुई है. इस संबंध में अभी ज्यादा जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी की बार बाढ़ आ चुकी है. लेकिन अभी तक तीन बार 6 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर मिले हैं.