दरभंगा: जिले को अतिक्रमण मुक्त करने में बिहार सरकार की योजना को नगर निगम पूरा करने जा रहा है. नगर निगम की टीम तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने की घोषणा को जल्द क्रियान्वित करने जा रहा है. इसके तहत तालाब को भर कर जितने भी अवैध मकान बनाए गए हैं उन्हें तोड़ा जाएगा. साथ ही सड़कों के किनारे बनी अस्थायी दुकानें और झोपड़ियों को भी हटाया जाएगा.
दरभंगा: नगर निगम ने शुरू की अतिक्रमण हटाओ अभियान, तालाबों और सड़कों से हटेंगे अवैध कब्जे
दरभंगा नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. उन्होंने कहा कि दोनार नाले के पास का अतिक्रमण हटा दिया गया है. अब हराही तालाब के किनारे के अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
तालाब को भरकर बनाया गया मकान
आपको बता दें कि दरभंगा को तालाबों का शहर कहा जाता है. शहर में कई छोटे-बड़े तालाबों को भर कर भू-माफियाओं ने लोगों को बेच दिया है. इसके साथ ही शहर के चार बड़े तालाब हराही, दिग्घी, गंगासागर और लक्ष्मीसागर के किनारे भी मिट्टी भर कर अवैध ढंग से पक्के मकान बना दिए गए हैं.
अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरु
दरभंगा नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. उन्होंने कहा कि दोनार नाले के पास का अतिक्रमण हटा दिया गया है. अब हराही तालाब के किनारे के अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाएगा. साथ ही तालाबों और सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर बने पक्के मकानों को भी तोड़ा जाएगा.