दरभंगा:बिहार में बारिश का मौसम आते ही बाढ़ का कहर जारी हो गया है. ऐसे में सरकार और समाज सेवियों की ओर से पीडितों को राहत सामाग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के पंचोंभ गांव में समाजसेवी की ओर से अनुठी पहल की गई है. समाज सेवक विकास विवेक चौधरी बिते आठ दिनो से बाढ़ पीड़ितों को खाना खिला रहे हैं.
बिहार में बाढ़ से मची तबाही, समाजसेवी की ओर से चलाया जा रहा राहत शिविर - समाज सेवक विकास विवेक चौधरी
बिहार में बाढ़ की वजह से चारो तरफ तबाही मची हुई है. ऐसे में कई लोग बेघर हो गए तो वहीं, कई लोगों की जान चली गई. वहीं, इस मुश्किल घड़ी में कुछ समाजसेवियों की ओर से लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है.
बाढ़ का कहर जारी
बता दें कि पूरे पंचायत में जिस तरह बाढ़ अपना कहर बरपा रही है. ऐसे में लोगों को नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर से किसी भी प्रकार के जरूरत के सामान लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बाढ़ की आपदा में ब्राह्मण फेडरेशन और बुलेट सेना से जुड़े विकास विवेक चौधरी ने अपने समाज के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं. इनके काम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
बाढ़ की आपदा तक करेंगे मदद
विकास चौधरी ने बताया कि जब तक बाढ़ की आपदा रहेगी तब तक इसी तरह से समाज हित में काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी ओर से संचालित सार्वजनिक रसोई में हर दिन सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बाढ़ की स्थिति में जहां पूरा पंचायत चारों तरफ से बाढ़ के पानी का दंश झेल रहा है. सड़कों पर 4 से 5 फीट पानी दौड़ रहा है. लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.