बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता हत्याकांड: मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल, लगाये गंभीर आरोप - जियाउर रहमान की पत्नी का पुलिस पर आरोप

दरभंगा में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की हत्या (Congress leader killed in Darbhanga) मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया था कि जमीन विवाद में हत्या हुई थी. वहीं अब इस मामले में मृतक की पत्नी ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये आरोप लगाये.

कांग्रेस नेता हत्याकांड
कांग्रेस नेता हत्याकांड

By

Published : Dec 11, 2022, 10:58 PM IST

कांग्रेस नेता जियाउर रहमान के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल.

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव निवासी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की 8 दिसंबर को हुई हत्या (Ziaur Rahman murder in Darbhanga) मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. इस बात की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस इस कांड के मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, मुंबई भागने से पहले दरभंगा एयरपोर्ट से पकड़ाया मास्टरमाइंड

जियाउर रहमान की पत्नी के आरोपः मृतक की पत्नी जेबा रूखसाना ने पैतृक आवास शंकरपुर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस जिस सरिया से हमला हुआ था उसे बरामद नहीं कर सकी है. पति का फोन अभी तक गायब है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच कर इंसाफ दिलवाए. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की.

जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की फाइल फोटो.


हत्या के पीछे कई लोगों का हाथः जेबा ने कहा कि इस हत्या के पीछे एक नहीं कई लोगों का हाथ है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह हमारे पति के साथ डब्लू ऊर्फ शहाबुद्दीन अनवरका झगड़ा हुआ था. वह हमेशा हमारे पति को टॉर्चर करता था. जेबा ने कहा कि वारिस करीम के साथ भी उनलोगों का पुरानी दुश्मनी है. वर्ष 2019 में एक जमीन को लेकर उसके साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें वारिस ने उसके पति पर गोली चलवायी थी.

इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने सरकार से की शराबबंदी पर पुनर्विचार करने की मांग, सुझाया शराब बेचने का तरीका

नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहाः मृतक जियाउर रहमान उर्फ बब्बन के भाई वाशीद रहमान ने कहा कि उनलोगों की पुश्तैनी जमीन पर शहाबुद्दीन अनवर उर्फ डब्लू और वारिस करीम कब्जा करना चाह रहे थे. इसको लेकर 4 साल पहले विवाद भी हुआ था. जिसमें दोनों मारपीट करते हुए गोली चलवाई थी. उस वक्त से ये लोग उनके परिवार के पीछे पड़ा है और हमेशा अंजाम बुरा होने की धमकी देता था. वाशीद ने बताया कि इन दोनों का नाम आवेदन में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर दिया गया था, इसके बाद भी वे लोग खुलेआम गांव में घूम रहे हैं.

जान माल की सुरक्षा की मांगः वाशीद रहमान ने कहा कि दोनों के खुलेआम घूमने के चलते उनलोगों के ऊपर भी खतरा बना हुआ है. उनका परिवार डरा और सहमा हुआ है. हमलोग पुलिस प्रशासन से अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग करते हैं. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई से हमलोग संतुष्ट नहीं हैं. शुरू में उन्होंने ठीक काम किया. पॉलीटिकल प्रेशर के कारण हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं.



'इस हत्या के पीछे एक नहीं कई लोगों का हाथ है. पिछले सप्ताह हमारे पति के साथ डब्लू ऊर्फ शहाबुद्दीन अनवरका झगड़ा हुआ था. वह हमेशा हमारे पति को टॉर्चर करता था. वारिस करीम के साथ भी उनलोगों का पुरानी दुश्मनी है. वर्ष 2019 में एक जमीन को लेकर उसके साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें वारिस ने उसके पति पर गोली चलवायी थी'- जेबा रूखसाना, मृतक की पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details