बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संस्कृत विवि में रेड रिबन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, महेश्वरी विद्यापीठ लोहना ने जीत मैच - क्रिकेट प्रतियोगिता

दरभंगा संस्कृत विवि में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से रेड रिबन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशिनाथ झा ने किया.

Darbhanga
संस्कृत विवि में रेड रिबन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

By

Published : Feb 8, 2021, 10:54 PM IST

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से रेड रिबन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशिनाथ झा ने किया. इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ सत्यवान कुमार और व्यावसायिक शिक्षा केंद्र की निदेशक डॉ रीता सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

मधुबनी की टीम जीता मैच
विवि के खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच में महेश्वरी विद्यापीठ लोहना मधुबनी की टीम ने स्नातकोत्तर विभाग को 19 रन से हरा कर मैच अपने नाम कर लिया. स्नातकोत्तर विभाग के आलोक कुमार को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों का पुरस्कार दिया गया.

देखें रिपोर्ट.

पढ़े:Etv भारत से बोले भक्त चरण दास- बैठक करेंगे महागठबंधन के साथ

छात्रों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है उद्देश्य
विश्वविद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा केंद्र की निदेशक डॉ रीता सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देशभर में छात्रों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करने के तहत कई कार्यक्रम चलाती है. इसी के तहत कार्यक्रमों की एक श्रृंखला संस्कृत विश्वविद्यालय में भी शुरू की गई है, जिसमें रेड रिबन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों को उनके स्वास्थ्य की देखभाल और समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details