दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की वर्चुअल रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को दिल्ली से 'बिहार जनसंवाद रैली' के जरिए दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने लालू प्रसाद का नाम लिए बिना 15 साल की उनकी सरकार को लेकर राजद पर हमला बोला. साथ ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चीन को मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की भी बात कही.
केंद्रीय मंत्री का आरजेडी पर हमला
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक जमाना था कि जब बिहार में एक पार्टी की सरकार थी. जो राज्य को लालटेन युग से आगे नहीं बढ़ने देना चाहती थी. उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार डिजिटल युग में पहुंच गया है. इसी का परिणाम है कि वे दिल्ली में बैठ कर दरभंगा के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. कानून मंत्री ने चीन के साथ जारी संघर्ष पर कहा कि आज का भारत 1962 का भारत नहीं है. ये मोदी जी के नेतृत्व में 2020 का मजबूत भारत है, जो चीन को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है.