दरभंगाः शहर के छठी पोखर और गुल्लोबाड़ा में विजयदशमी को होने वाले रावण वध समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. रविवार को डीएम त्यागराजन, एसएसपी बाबू राम और सदर एसडीओ समेत कई पदाधिकारियों ने समारोह स्थल का जायजा लिया.
दरभंगाः शहर में जोरों पर हो रही रावण वध की तैयारियां, DM ने लिया जायजा
डीएम त्यागराजन एसएम ने बताया कि इस समारोह में होने वाली भीड़ को देखते हुए आयोजक को सावधानियां बरतने को कहा गया है. पोखर के आसपास की ठेले-रेवड़ियां और दुकानें हटा दी जाएंगी. सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन और पुलिस आयोजकों की मदद करेगी.
एनडीआरएफ के जवान बोट के साथ रहेंगे तैनात
डीएम त्यागराजन एसएम ने बताया कि इस समारोह में होने वाली भीड़ को देखते हुए आयोजक को सावधानियां बरतने को कहा गया है. पोखर के आसपास की ठेले और दुकानें हटा दी गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन और पुलिस आयोजकों की मदद करेगी. एसएसपी बाबू राम ने कहा कि यहां का जायजा लेने के बाद पुलिस के जवानों और वरीय अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. समारोह स्थल पर सीसीटीवी लगाए जाऐंगे. इसके साथ ही तालाब में एनडीआरएफ के जवान बोट के साथ तैनात रहेंगे.
आयोजकों ने ली राहत की सांस
इस मोहल्ले में कई सालों से विजयदशमी पर रावण वध समारोह का आयोजन होता है. आयोजक हर साल जिला प्रशासन और पुलिस से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते थे लेकिन हर बार सिर्फ खानापूर्ति की जाती थी. इस बार डीएम-एसएसपी के निरीक्षण के बाद आयोजकों ने राहत की सांस ली है. मौजूदा समय में छठी पोखर में पानी ज्यादा है इस वजह से आयोजक चाक-चौबंद व्यवस्था चाहते हैं.