दरभंगा: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. इसी दौरान बिहार लौट रहे प्रवासी बिहारियों तक मदद पहुंचाने के लिये सरकार तत्पर है. सरकार की तरफ से जरूरतमंद लोगों तक लगातार राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस लाभ से कोई परिवार वंचित न रह जाए इसके लिए प्रखंड स्तर पर राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है.
दरभंगा: राशन कार्ड से वंचित परिवारों का किया जा रहा सर्वे, सभी तक पहुंचेगी सरकारी सहायता
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं है, उनका जीविका द्वारा सर्वे किया गया है. साथ ही गैर जीविका परिवारों का सर्वे कराकर उनके फॉर्म आरटीपीएस पर इंट्री कराना है.
प्रखंड स्तर पर जीविका समूह द्वारा गैर जीविका परिवारों का सर्वे किया जा रहा है. इस सर्वे में राशन कार्ड के योग्य लाभार्थियों से फॉर्म भरा कर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर जमा करना होता है, जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बनाई गई टीम इसकी जांच कर इसे एसडीओ को फॉरवर्ड करता है.
जीविक कर रही सर्वे
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं है, उनका जीविका द्वारा सर्वे किया गया है. साथ ही गैर जीविका परिवारों का सर्वे कराकर उनके फॉर्म आरटीपीएस पर इंट्री कराना है. फॉर्म की जांच कर एसडीओ को दिया जायेगा. वहीं जीविका परिवार से संबंधित होने और राशन कार्डधारी होने के बावजूद जिन्हें राशन कार्ड नहीं मिला है, उनके फॉर्म की जांच कर सीधे जिला भेजा जायेगा.