दरभंगाः राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की ओर से कोरोना वायरस के लॉक डाउन मे फंसे जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामाग्री का वितरण किया जा रहा है. वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्षो से आपदा के समय मे सतत सेवा कार्य करता आ रहा है. जिसको लेकर कोरोना के इस संकट घड़ी से निपटने के लिए संघ के स्वयंसेवक की ओर से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए खाद्य सामाग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
विपरीत परिस्थिति मे भी स्वयंसेवक लोगों को पहुंचाते रहेंगे राहत
वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अभी आने वाले दिनों में विपरीत परिस्थिति में संघ के स्वयंसेवक इस कार्य को अनवरत करते रहेंगे. भारत में दान की परंपरा की बहुत महत्ता रही है और यह देश दधिचि जैसे दान-दाताओं का देश है. दान में अन्नदान को सबसे प्रमुख दान माना गया है. वहीं, उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने वाले दान-दाताओं के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है.
दरभंगाः जरूरतमंद लोगों के बीच RSS बांट रहा है राशन सामाग्री
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अभी आने वाले दिनों मे विपरीत परिस्थिति मे संघ के स्वयंसेवक इस कार्य को अनवरत करते रहेंगे. भारत में दान की परंपरा की बहुत महत्ता रही है और यह देश दधिचि जैसे दान-दाताओं का देश है.
darbhanga
कलयुग मे सेवा व दान ही ईश्वर की आराधना का सर्वोत्तम साधन
वहीं, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ध्ये ही सेवा परमो धर्मा:, नर सेवा-नारायण सेवा का रहा है और इस कलयुग मे सेवा व दान ही ईश्वर की आराधना का सर्वोत्तम साधन है. वैश्विक महामारी में संघ के स्वयंसेवक दिन-रात संघ कार्यालय मे खाद्य सामाग्री का संग्रह कर, जरूरतमंद लोगों के बीच चावल, दाल, आंटा, चुड़ा, गुड़, तेल, नमक, साबुन सहित अन्य सामाग्री का वितरण कर रहे है.