बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा : नगर पालिका चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी व पीसीसीपी की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न - ETv Bharat news

दरभंगा 18 दिसंबर को मतदान होना है. इसी के आलोक में लागातर प्रशासन के माध्यम से बैठकों का दौर चल रहा है. दरभंगा नगर पालिका चुनाव (Darbhanga Municipality Election)के लिए 10 प्रतिशत पोलिंग पार्टी सुरक्षित रखते रेंडमाइजेशनरेन्डमाइजेशन का कार्य जिलाधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

पोलिंग पार्टी व पीसीसीपी का हुआ रेंडमाइजेशन
पोलिंग पार्टी व पीसीसीपी का हुआ रेंडमाइजेशन

By

Published : Dec 15, 2022, 11:08 PM IST

दरभंगा: दरभंगा नगर पालिका चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी का अंतिम रेंडमाइजेशन संपन्न (Final randomization formation of polling party) किया गया. दरभंगा एनआईसी में जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रोशन की अध्यक्षता बैठक हुई. 18 दिसम्बर को होने वाले वाले नगर निकाय निर्वाचन के लिए दरभंगा में प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में बेनीपुर नगर परिषद तथा नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी, बहेड़ी एवं हायाघाट के मतदान केंद्रों के लिए 10 प्रतिशत पोलिंग पार्टी सुरक्षित रखते रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हुई.

ये भी पढ़ें :बैंक के कर्ज से परेशान मां ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, गंभीर अवस्था में DMCH में भर्ती

अंतिम रेंडमाइजेशन का कार्य का निष्पादन:जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अनुमति एवं प्रेक्षक की सहमति पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा के साथ सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रूपा कुमारी के द्वारा अंतिम रेंडमाइजेशन का कार्य निष्पादन किया गया. इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं संबंधित निर्वाची पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

15 पीसीसीपी बनाए गए :बेनीपुर नगर परिषद के 69 बूथ के लिए 10 प्रतिशत सुरक्षित मतदान दल सहित 76 मतदान दल बनाया गया है. 29 पीसीसीपी के लिए 10 प्रतिशत सुरक्षित सहित 32 पीसीसीपी, बहेड़ी के 23 मतदान केंद्र के लिए सुरक्षित सहित 26 मतदान दल और 15 पीसीसीपी के लिए सुरक्षित सहित 17 पीसीसीपी बनाए गये हैं. हायाघाट के 24 मतदान केंद्र के लिए सुरक्षित सहित 27 मतदान दल, 17 पीसीसीपी के लिए सुरक्षित सहित 19 पीसीसीपी, कुशेश्वरस्थान के 17 बूथ के लिए सुरक्षित सहित 19 और 13 पीसीसीपी के लिए सुरक्षित सहित 15 पीसीसीपी बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details