दरभंगाः डॉ. रमेश झा ने आज ललित नारायण मिथिला विवि के स्नातकोत्तर मैथिली विभाग के नए अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति झा का स्थान लिया जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गईं. इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मैथिली शोध पत्रिका के नए अंक का विमोचन किया.
साहित्य के विकास में महत्वपूर्ण स्थान
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि शोध-पत्रिका किसी भी भाषा की हो, उसका साहित्य के विकास में बड़ा ही महत्त्वपूर्ण स्थान है. जहां तक मैथिली शोध-पत्रिका की बात है, तो इसका तो और भी ज्यादा महत्व है. यह मिथिला की पावन धरती से प्रकाशित होती है. जिसमे यहां की संस्कृति- सभ्यता, आचार-विचार, साहित्यक विमर्श, ग्वेषणात्मक प्रवृत्ति इत्यादि का समावेश होता है. उन्होंने कहा कि इस शोध-पत्रिका का जितना पुराना इतिहास है वह सिद्ध करता है कि विभाग के लोग कर्मठता और निष्ठा से काम करते है.