बिहार

bihar

Darbhanga News: मिथिला पहुंचे छोटे पर्दे के 'राम और सीता', दीपिका बोलीं- 'ऐसा लग रहा है जैसे अपने मायके आई हूं'

By

Published : Jun 1, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 8:55 PM IST

छोटे पर्दे पर साल 1987 में रामानंद सागर की 'रामायण' में राम का किरदार निभाकर करोड़ों दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अरूण गोविल और माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया गुरुवार को दरभंगा पहुंची. वहां दोनों भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश पुत्र उपनयन संस्कार में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा पहुंचे रामायण धारावाहिक के कलाकार
दरभंगा पहुंचे रामायण धारावाहिक के कलाकार

दरभंगा पहुंचे रामायण धारावाहिक के कलाकार

दरभंगा:रामायण धारावाहिकमें भगवान राम और सीता की भूमिका निभाकर लोगों के दिल में जगह बनाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया मिथिला की जमीं पर पहुंचीं. भगवान राम और सीता का किरदार लोगों को इतना पसंद आया था कि लोग उनको देखकर उनकी पूजा करने लगते थें. गुरुवार को मिथिला की धरती दरभंगा पहुंचे. जहां दोनों का भव्य स्वागत किया गया. उन्हें मिथिला की रीति रिवाज से पाग चादर और बुके देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें : टीवी के राम अरूण गोविल ने कहा- 'रामायण हमें रिश्ते निभाना सिखाती है'

बिहार आकर गर्व महसूस कर रहा हूं: :बिहार के दरभंगा पहुंचने पर अरुण गोविल ने कहा की मिथिला की पावन धरती पर मुझे पहली बार आने का अवसर मिला है. यहां आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. वहीं रामायण सीरियल में माता सीता की भूमिका अदा करने वाली दीपका चिखलिया ने कहा कि सीरियल में जिस भूमिका की किरदार निभा रही थी.उस माता सीता की जन्मस्थली भूमि पर आना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है.

'ऐसा लग रहा है कि मैं अपने मायके आयी हूं':सीता की किरदार अदा करने वाली दीपिका चिखलिया ने बताया कि मैं दरभंगा आकर बहुत खुश हूं. मैं पहली दफा बिहार और मिथिला आई हूं. ऐसा लग रहा है कि मैं अपने मायके आयी हूं. यहां आकर मैं बहुत खुश हूं. वहीं उन्होंने यहां के लोगों से कहा की आप लोगों को मेरे यहां आने से कैसे महसूस हो रहे हैं.

उपनयन संस्कार में शामिल होंगे :बताते चले कि राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपका चिखलिया दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा गांव में भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश पुत्र उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए आये हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से है सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. रामायम के राम और सीता को साक्षात देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी गई.

Last Updated : Jun 1, 2023, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details