बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिठाई और राखी से पटा है बाजार, स्वतंत्रता दिवस लगा रहा चार चांद - बिहार

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन दोनों एक ही दिन है. इसको लेकर बाजार में चहल पहल देखने को मिल रही है. राखी के साथ मिठाई की भी दुकानें सज गई है.

राखियों से सजा बजार

By

Published : Aug 14, 2019, 11:54 PM IST

दरभंगा : 15 अगस्त इस बार और भी खास है क्योंकि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक साथ दोनों पर्व मनाया जाएगा. पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस को लेकर खुशी का महौल है, तो दूसरी तरफ रक्षाबंधन की तैयारी भी हो रही है. रक्षाबंधन को लेकर बाजार राखियों से सज गए हैं.

मीठाई से सजी दुकानें

दस रुपया से लेकर तीन सौ रुपया तक की राखी

बाजार में राखी की दुकानों पर अंतिम पलों में भी युवतियों और महिलाओं की भीड़ दिख रही है. बाजार में दस रुपए से लेकर तीन सौ तक की राखी उपलब्ध है. जड़ी, एडी नग, रुद्राक्ष, और मोतीयों से बनी राखियों की डिमांड है. वहीं, बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियों की खरीदारी ज्यादा हो रही है. व्यवसाइयों की मानें तो पिछले साल से इस बार बाजार में कम भीड़ है.

राखियों से सजा बजार

राखी के दामों में दोगुना बढ़ोतरी

राखी के बाजार में बाढ़ का असर दिख रहा है. राखी की खरीदारी करने पहुंची प्रियंका कहती हैं कि इस साल राखी के दामों में लगभग दोगुना बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल जिस राखी को हमने 20 रुपये में ली थी वह इस बार 40 रुपये में मिल रही है. वहीं, राखी व्यवसायी श्रवण खंडेलवाल ने कहा कि बाढ़ के कारण बाजार मंदा चल रहा है.

राखी खरीदते लोग

राखी में भाई, बहन के घर जाते है

देश के साथ-साथ मिथिला में बड़े धूमधाम और आस्था के साथ इस त्योहार को मनाया जाता है. राखी खरीदने आए नवेन्दु शेखर कहते हैं कि मिथिला में भाई-बहन के दो त्यौहारों को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. एक भईया दूज और दूसरा रक्षाबंधन. भईया दूज में बहनें भाई के घर आती हैं, तो राखी में भाई बहन के घर जाते हैं.

रक्षाबंधन की खरीदारी करते लाग

मिठाई से सजी दुकानें

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन दोनों एक ही दिन है. जिसको लेकर बजार में मिठाई कि दुकानें सज गई हैं. लेकिन, मिठाई व्यवसाई राखी की मंदी को देखते हुए कहते हैं कि तैयारियां तो हम कर लिए हैं, पर बाजार की हालात ठीक नहीं लग रही है.

मिठाई से सजी दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details