पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद से बीजेपी लगातार जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमलावर है. इसी बीच हाल ही में सीमांचल में हुए गृहमंत्री अमित शाह की रैली के बाद से प्रदेश में एयरपोर्ट का मुद्दा जोर-शोर से उठ रहा है. इसी बीच बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बड़ा दावा करते हुए सीएम नीतीश से सवाल पूछा है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर बोले- 'अभी देश में प्रधानमंत्री का कोई पोस्ट खाली नहीं है'
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने सीएम पर बोला हमला: राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहार में एयरपोर्ट के मामले को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई बार फोन लगाए, लेकिन सीएम उनसे बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हुए. उन्होंने कहा कि इससे पहले हरदीप पुरी भी कई बार प्रयास कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि संकुचित सोच और संकुचित विकास में बिहार फंसा हुआ है.
"नागरिक उड्डयन मंत्री से जब मेरी बात हुई, उससे पहले हरदीप पुरी जी से भी बात हुई, सबलोग यही बात बोलते थे कि नीतीश कुमार जी बात नहीं करते हैं. ज्योतिरादित्य जी अचंभित हैं, उन्होंने दस बार हमारे पहल पर प्रयास किए कि इनसे बात करें. इस विषय का निपटारा हो. लेकिन वो फोन पर नहीं आए. फॉल्स ईगो इतना है कि उससे पूरा बिहार परेशान है और विकास की बात करते हैं. मुश्किल से दरभंगा एयरपोर्ट खुला, देखिए वहां कितना बढ़िया रेवेन्यू है, वहां सभी फ्लाइट फूल आता है. संकुचित सोच और संकुचित विकास, इसी में बिहार फंसा हुआ है."- विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद
ये भी पढ़ें- BJP सांसद विवेक ठाकुर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, बिहार में बाढ़ की स्थिति से कराया अवगत