दरभंगाः पिछले 5 दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. जिला वासियों को बाढ़ का डर सता रहा है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. सदर थाना, प्रखंड और अंचल कार्यालय में भी पानी घुस गया है. जिससे यहां काम प्रभावित हो रहे हैं. शहर के अधिकांश मुहल्लों में जलजमाव से जनजीवन पर असर पड़ा है.
सदर थाने में भी घुसा पानी परेशान हैं कर्मचारी
सदर प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि ऐसी हालत में काम सुचारू तरीके से नहीं हो पा रहा है. परिसर में तो पहले से पानी भरा हुआ था, लेकिन पिछले 4-5 दिनों की बारिश से कार्यालय में भी पानी घुस आया है. जिससे कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कार्यालय में कर्मचारी पांव ऊपर रख कर बैठ रहे हैं.
प्रखंड कार्यालय में नहीं हो रहा काम
सदर प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय के आंदर एक फिट से ज्यादा पानी लगा हुआ हैं. वहीं, कार्यालय तक जाने वाले रास्ते में घुटना तक पानी जम गया है. जिससे यहां काम कराने के लिए आ रहे लोगों को परेशानी हो रही है. प्रखंड कार्यालय के बरामदे पर रखे रसीदों का बंडल पानी से गीला हो गया है. यहां काम कराने के लिए आ रहे लोगों को लौट कर जाना पड़ रहा है.
प्रखंड कार्यालय के बरामदे पर जमा पानी थाने में फाइल भी भीग गई
सदर थाने में भी पानी घुस गया है. वहां भी रखे जरूरी कागजात और फाइलें भीग गई हैं. कर्मियों के घरों में भी पानी घुस गया है. घर की छत टूट कर गिर रही है और उन से पानी रिस रहा है. भवन जर्जर होने के कारण इसके गिरने का खतरा है. कर्मी घरों से पानी निकाल रहे थे. उन्होंने बताया कि पानी से सांप-बिच्छू के निकलने का भी डर रहता है.
घरों से पानी निकालते कर्मी सड़कों के उपर से बह रहा है पानी
लगातार हो रही बारिश से जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दरभंगा शहर के अधिकांश मुहल्ले में जलजमाव के हालात हैं. सड़कों के उपर से पानी बह रहा है. कहीं सड़कें टूट गई है तो कहीं सड़क में गड्डे हो गए हैं. सड़क पर पानी जमे होने से गड्डों का पता नहीं चल रहा है और दुर्घटना का डर रहता है. बाजार बंद पड़ा है. जिससे घरों में रोजाना उपयोग होने वाले सामान भी लोग नहीं जुटा पा रहे हैं.