बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः घरों में घुसा बारिश का पानी, घरों में रखे राशन और जरूरी सामान बर्बाद - दरभंगा नगर निगम

लगातार हो रही बारिश से सड़कों के साथ ही घरों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिले कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. जिससे घर का राशन और जरूरी सामान भींगकर खराब हो रहे हैं.

घरों में घुसा बारिश का पानी

By

Published : Sep 29, 2019, 5:32 PM IST

दरभंगाः जिले में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए अब कहर बन रही है. बारिश के कारण शहर के कई ईलाकों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. आलम यह है की गांधीनगर कटरहिया, फैजुल्ला खां, बलभद्रपुर, रुहेलागंज, लक्ष्मीसागर सहित कई इलाकों में सड़कों पर दो फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया है.

पानी का निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. इससे घरों में रखे खाद्य सामग्री चावल, आलू, प्याज और जरूरी चीजें भींगने से बर्बाद हो रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक आसमान में काले बादल लगे रहने के साथ ही भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

घर में घुसा बारिश का पानी

नगर निगम के दावों की खुली पोल
बारिश ने नगर निगम के छह माह से नाला की सफाई किए जाने वाले दावे की पोल खोलकर रख दी है. आउटलेट और नालियों के जाम रहने से लोगों का चलना दुश्वार हो गया है. मुख्य सड़कों को छोड़कर शहर के लगभग सभी सड़कों पर बारिश का पानी लगा हुआ है. सबसे ज्यादा परेशानी गांधी नगर, मौलागंज, चित्रगुप्त नगर, अलीनगर इलाके में देखने को मिल रही है. यहां के लोग गंदे पानी में आवागमन करने को मजबूर हैं.

पेश है रिपोर्ट

घरों में जलजमाव
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से सड़कों के साथ ही घरों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिले कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पीड़ित योगेंद्र कुमार कुमार बताते हैं कि पूरे घर में बारिश का पानी घुस गया है. जिससे घर का राशन और दूसरी जरुरी चीजें भींगकर खराब हो रही हैं. उन्होंने कहा कि घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. गंदे पानी में भीगने से वह बीमार पड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details