दरभंगा: जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर कई दवा दुकानों पर पुलिस बल के साथ ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकानों में सेनीटाइजर और मास्क के स्टॉक की जांच की. जांच के दौरान कई दुकानों में सैनिटाइजर और क्लिनिकल मास्क पाया गया, लेकिन मास्क नंबर 95 उपलब्ध नहीं था. जिसको लेकर दवा दुकानदारों को मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
दरभंगा: मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए की गई छापेमारी
ड्रग इंस्पेक्टर मीतूबाला ने कहा कि अभी कोरोना वायरस को लेकर लोगों में काफी जागरुकता आ गई है. जिसके चलते बाजारों में इन चीजों की किल्लत हो गई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले तो अधिकांश लोग सैनिटाइजर के बारे में जानते ही नहीं थे. लेकिन कोरोना से बचाव के लिए लोग सेनीटाइजर का इस्तेमाल कर रहे है. जिससे इसकी बिक्री ज्यादा हो रही है.
डीएम ने दिया आदेश
वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर मीतूबाला ने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही थी कि मार्केट में सैनिटाइजर और माक्स नहीं मिल रहे है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि सभी दुकानों पर जाकर इन चीजों की उपलब्धता की जांच करें. इसके बाद ही हम दुकानों में जाकर दुकान के रजिस्टर से सैनिटाइजर और मास्क का मिलन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने केडिया सर्जिकल में सेनीटाइजर का मिलान किया तो वहां का स्टॉक सही पाया गया. उसके बाद हम लोग भवानी सर्जिकल और श्यामा सर्जिकल में गए तो वहां पर समान आउट ऑफ स्टॉक मिला.
बाजारों में सैनिटाइजरऔर मास्क की किल्लत
ड्रग इंस्पेक्टर मीतूबाला ने कहा कि अभी कोरोना वायरस को लेकर लोगों में काफी जागरुकता आ गई है. जिसके चलते बाजारों में इन चीजों की किल्लत हो गई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले तो अधिकांश लोग सैनिटाइजर के बारे में जानते ही नहीं थे. लेकिन कोरोना से बचाव के लिए लोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे है. जिससे इसकी बिक्री ज्यादा हो रही है. इसके कारण बाजारों में किल्लत हो गई है. उन्होंने बताया कि सारे दुकानदारों को कहा गया है कि आप लोग जल्द से जल्द सैनिटाइजर उपलब्ध कराएं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.