दरभंगा:पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सबसे अधिक आय देने वाले स्टेशनों में से एक दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) को वर्ल्ड क्लास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी घोषणा रेलवे ने हाल ही में की थी. वहीं, रेलवे संबंधी संसदीय स्थायी समिति (Parliamentary Standing Committee on Railways) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) शनिवार को रेल भूमि विकास प्राधिकार के अधिकारियों के साथ स्टेशन को विकसित करने को लेकर बैठक की.
ये भी पढ़ें:फ्रांस से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे 3 पर्यटक, ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण
दरभंगा रेलवे स्टेशन का जायजा लेने और अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद रेलवे संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने रेल भूमि विकास प्राधिकार के अधिकारियों के साथ स्टेशन का जायजा लिया और योजना को लेकर बैठक की है. उन्होंने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन 40 एकड़ में फैला है, जबकि यहां के आवासीय परिसर 16 एकड़ में स्थित है.