दरभंगा: द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार तो उन्होंने उनका स्वागत किया. बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता विनोद कुमार चौधरी के निधन के बाद बुधवार को द्वादशकर्म में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे हुए थे. पुष्पम प्रिया चौधरी ने इस दौरान उनके आगमन को उनके दिवंगत पिता के लिए अच्छा बताया.
ये भी पढ़ें- एक सीएम और प्रतिज्ञा दो : 'मास्क' और 'पगड़ी' तभी हटेगी जब मुख्यमंत्री की सत्ता से विदाई होगी, रोचक है शपथ की कहानी
पुष्पम प्रिया चौधरीने एक ट्वीट करके लिखा कि- ''परिवार का सदस्य और पिता के नेता होने के नाते आपका हमारे दरवाज़े पर हमेशा स्वागत है. अपने साथी के श्राद्ध-कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका धन्यवाद. वे आपको बहुत मानते थे, उन्हें अच्छा लगा होगा.''
.. पुष्पम की वो शपथ: गौरतलब है कि पुष्पम प्रिया चौधरी नीतीश को पद से हटाने के लिए कसम भी खाईं हुईं हैं. उनकी प्रतिज्ञा है कि जब तक सत्ता से नीतीश कुमार की विदाई नहीं हो जाती तब तक वो अपने चेहरे से मास्क नहीं हटाएंगी. बावजूद इसके उन्होंने नीतीश का अपने घर में अपने पिता के 'साथी' का वेलकम किया. पुष्पम हमेशा कहा करतीं थी की उनके पिता के दोस्त होने के नाते, दोनों के विचारों को एक होने की वजह से आज जहां कहीं भी उनके पिता होंगे, नीतीश को घर में देखकर उन्हें अच्छा लग रहा होगा.
बिहार में बदलाव के लिए द प्लूरल्स पार्टी की लड़ाई: पुष्पम प्रिया अक्सर बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश को जिम्मेदार ठहराती रही हैं. 2020 का चुनाव भी उन्होंने नीतीश के खिलाफ सीएम कैंडिडेट के रूप में लड़ा था. ये और बात है कि दो जगहों से चुनाव लड़ने के बावजूद दोनों जगह से उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी. पुष्पम प्रिया का कहना है कि वो बिहार की दिशा और दशा बदलना चाहती हैं. यही वजह है कि लंदन की एश-ओ-आराम की जिंदगी छोड़कर बिहार में लोगों की भलाई के लिए लड़ रहीं हैं. पुष्पम प्रिया वेल एजुकेटेड सियासी लेडी हैं और लंदन में रहकर उन्होंने पढ़ाई की है.