बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: हनुमान मंदिर में लगा महालड्डू का भोग, अगले वर्ष बनेगा विश्व कीर्तिमान - आयोजन समिति के संयोजक मिथिलानंद मिश्र

पुलिस लाईन के हनुमान मंदिर में 18 अगस्त को पूजा-पाठ का आयोजन किया गया था. पूजा के अंतिम दिन भक्तों ने भगवान पर महालड्डू का भोग चढ़ा कर पूजा अर्चना की है. इस यज्ञ में महालड्डू लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.

महालड्डू

By

Published : Sep 19, 2019, 7:28 AM IST

दरभंगा:जिले के लहेरियासराय स्थित पुलिस लाईन के हनुमान मंदिर में 18 अगस्त को पूजा पाठ का आयोजन किया गया था. पूजा के अंतिम दिन भक्तों ने भगवान पर महालड्डू का भोग चढ़ा कर पूजा अर्चना की. इस यज्ञ में महालड्डू लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. लोग भक्ति में डूबने के साथ ही लड्डू की एक झलक पाने को बेताब थे. वहीं, महालड्डू का भोग लगाने के बाद इसे प्रसाद स्वरूप भक्तो को बांटा गया.

यज्ञ करते भक्त

आयोजन समिति के संयोजक मिथिलानंद मिश्र ने बताया कि इस बार के सीता-राम नाम धुन के अंतिम दिन महालड्डू का भोग लगाया गया है. इस महालड्डू को बनाने में 28 कारीगरों ने लगभग एक सप्ताह तक काम कर बनाया है. इसको बनाने में 20 कंटर घी, 4 क्विंटल बेसन, 8 क्विंटल चीनी का उपयोग किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बार लड्डू के आकार को बढ़ाकर विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा.

हनुमान मंदिर में यज्ञ का आयोजन

'धर्म के प्रति बढ़ती जा रही आस्था'
होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा ने बताया कि आज के भागदौड़ और आधुनिक युग में भी लोगों की धर्म के प्रति आस्था बनी हुई है. उन्होंने ने बताया कि धर्म-कर्म और पूजा-पाठ से समाज में भक्ति, सद्भाव, आपसी सौहार्द और एकता का संचार होता है. समाज में सद्भाव और एकता के साथ सबका विकास होना चाहिए. तभी इस महायज्ञ का आयोजन सफल और सार्थक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details