बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः कोरोना आफत के बीच जरूरतमंदों की मदद को आगे आए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी

लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए लोग सामने आ रहे है. इसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर कई संगठन शामिल हैं. ये लोग जरूरतमंदों तक राशन सहित अन्य जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 16, 2020, 10:34 AM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इर दौरान लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य डॉ. मुरारी मोहन झा की ओर से गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन सामाग्री का वितरण किया जा रहा है. उनके साथ पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता भोजन का पैकेट विभिन्न पंचायतों में जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं.

पंचायतों में घूम-घूमकर बांटा जा रहा राशन

राशन कार्ड से वंचित लोगों को दे रहे हैं राशन
डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, इसलिए हम लोगों की मदद कर रहे हैं. खासकर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें राशन उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर राशन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

जरूरतमंदों तक राहत पैकेट पहुंचाने की तैयारी में लोग

मारवाड़ी महिला संगठन भी कर रही है मदद
वहीं, दूसरी तरफ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन की ओर से लॉकडाउन के दौरान लगातार राहत वितरण कार्य चलाया जा रहा है. संगठन की अध्यक्षा ने बताया कि यह राहत वितरण कार्य बहनों के सहयोग से किया जा रहा है. बांटे जा रहे सामानो में मास्क, सैनेटाइजर, साबुन और अनाज जरूरतमंदों को दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से पशुओं के लिए चारे की भी व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details