बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: एसएसपी की अनोखी पहल, जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से सुनेंगे लोगों की समस्या - दरभंगा में एसएसपी चलाएंगे जनसंपर्क कार्यक्रम

पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि दूरदराज के कुछ ऐसे लोग हैं, जो मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे लोगों से मिलने से ही उनकी समस्या का समाधान होगा.

public relations program in darbhanga
पुलिस अधीक्षक बाबूराम

By

Published : Feb 11, 2020, 9:58 PM IST

दरभंगा:जिले में बढ़ते अपराध के नियंत्रण के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने एक नई रणनीति बनाई है. जिसके तहत जिले के सभी थाने पर वरीय पुलिस अधीक्षक खुद जाकर जनसंपर्क कार्यक्रम चलाएंगे. इस दौरान वहां की आम जनता से वार्तालाप कर उनकी समस्या को दूर करने का काम करेंगे. ऐसा करने से स्थानीय लोग और पुलिस के बीच दूरियां कम होगी. साथ ही लोग अपनी बातों को सीधे तौर पर वरीय पुलिस अधीक्षक के सामने आसानी से रख सकेंगे.


फ्रेंडली पुलिसिंग से मिलेगी सूचना
पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि दूरदराज के कुछ ऐसे लोग हैं, जो मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे लोगों से मिलने से ही उनकी समस्या का समाधान होगा. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी कुछ ऐसे मुद्दे होते हैं, जिसकी जानकारी हमलोगों को नहीं मिल पाती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जहां लोगों से जनसंपर्क होगा. वहीं दूसरी तरफ फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत बहुत सारी सूचनाएं भी मिलेंगी.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: राजद का जेडीयू पर हमला, कहा- 'विकास का सब्जबाग दिखाने वालों को डंडे लेकर खोज रही जनता'


सूचना तंत्र होगा मजबूत
पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि इस तरह के अभियान से पुलिस का पब्लिक से संपर्क बढ़ेगा. जिससे बहुत सारी समस्याओं के समाधान में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे हमारा सूचना तंत्र भी मजबूत होगा और लोग निर्भीक होकर किसी घटना की सूचना हमलोगों को देंगे. जिसको लेकर हम खुद सभी थानों पर जाकर आम जनों के साथ जनसंपर्क चलाकर लोगों की समस्या का निपटारा करेंगे. इसकी शुरुआत बुधवार को हायाघाट थाने से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details