दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने एहतियात के तौर पर पूरे देश में लॉक डाउन जारी किया है. लॉक डाउन को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिलाप्रशासन की ओर से लोगो को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है. लोगों को जागरूक करने में न केवल जिला प्रशासन बल्कि कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
'स्थानीय जनप्रतिनिधि चला रहे जागरूकता अभियान'
निगम वार्ड 30 के पूर्व पार्षद रिंकू लॉक डाउन को लेकर रात में जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इस मामले पर उन्होंने बताया कि वे माइक से अनाउंस कर लोगों से अपील कर रहे है. लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रहने को बता रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों से कम से कमएक मीटर की दूरी बना कर रहें. लोग देश, समाज और अपनों के लिए कम लॉक डाउन का पालन करें. उन्होंने बताया कि सरकार ने लॉक डाउन का आदेश लोगों की सेहत के मद्देनजर किया है. इसे लोग हल्के में न लें. यह वायरस एक खतरनाक महामारी फैलाने में सक्षम है.