बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः सड़क जाम हटाने आई पुलिस पर पथराव, 2 पुलिसकर्मी घायल - नवभारत युवा विकास संगठन

पुलिस ने आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष समेत दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, पथराव में घायल एसआई और चौकीदार को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

protesters attack on police
पुलिस पर पथराव

By

Published : Dec 17, 2019, 4:47 PM IST

दरभंगाःजिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव में नवभारत युवा विकास संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है. इसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए है. दरअसल सड़क मरम्मत की मांग को लेकर संगठन की ओर से सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा था. जाम हटाने आई पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया.

पथराव में घायल पुलिसकर्मी

वर्षों से हो रहा है प्रदर्शन
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नवभारत युवा विकास संगठन के अध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि सिसौनी सड़क बिरौल को दरभंगा से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है. सड़क मरम्मत की मांग को लेकर कई साल से आंदोलन किया जा रहा है. बावजूद इसके अभी तक मरम्मत का काम नहीं किया गया. सड़कों पर जगह-जगह गढ्ढे बन गए हैं, जो अक्सर हादसे का कारण बनते रहते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

दर्जनभर आंदोलनकारी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष समेत दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, पथराव में घायल एसआई किशोर कुणाल झा
और चौकीदार को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details