दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विवि में छात्र संघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर 6 राजनीतिक छात्र संगठनों आइसा, एआईएसएफ, एसएफआई, एआईडीएसओ, छात्र राजद और एमएसयू ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है.
छात्रों ने विवि के परीक्षा विभाग, वीसी कार्यालय और डीएसडब्ल्यू कार्यालय समेत सभी विभागों में तालाबंदी कर दी. इस वजह से दूर-दराज से आये छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
'विवि प्रशासन कर रहा है मदद'
एमएसयू के विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि एक तो पूजा की छुट्टियों के बीच चुनाव की तिथि घोषित की गयी है. वहीं, दूसरी तरफ प्रथम और द्वितीय चरण के चुनाव में एक महीना का अंतराल रखा गया है. उन्होंने बिना नाम लिए आरोप लगाया कि विवि प्रशासन सत्ताधारी दल के छात्र संगठन एबीवीपी को खरीद-फरोख्त में मदद के लिए चुनाव में एक महीने का अंतराल रख रहा है.
'तिथि पर चुनाव का विरोध'
आइसा के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी ने कहा कि कुलपति जब तक इस संबंध में छात्र संगठनों से बात करके समस्या का समाधान नहीं करते हैं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वह इस तिथि पर चुनाव का विरोध करेंगे और राजभवन भी जाएंगे.
मांगों को लेकर LNMU में छात्र संगठनों का आंदोलन 'आंदोलन से दूर-दराज के छात्रों को परेशानी'
वहीं, सीतामढ़ी जिले से आये एक छात्र ने कहा कि वे माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए विवि आये हैं. उन्हें मुजफ्फरपुर में नामांकन लेना है. अगर सर्टिफिकेट समय पर नहीं मिला तो नामांकन में दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि बहुत से छात्र-छात्राएं बिहार के दूर-दराज के जिलों से आये हैं, उन्हें इस आंदोलन से बहुत परेशानी हो रही है.