बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः मानदेय की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन, हड़ताल की धमकी - bihar goverment

आशा कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन कर पारिश्रमिक के बदले मानदेय की मांग कर रही हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि उनकी मांगें पूरी की जाए. मांगें पूरी नहीं होने पर फिर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी.

आशा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 15, 2019, 4:03 PM IST

दरभंगाः आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार पर हर माह भुगतान में देरी और मानदेय के बदले पारिश्रमिक दिए जाने का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने की धमकी दी.

आशा कार्यकर्ताओं की दलील

आशा कार्यकर्ता संघ की जिला उपाध्यक्ष ममता कुमारी ने कहा कि कुछ महीने पहले बिहार की आशा कार्यकर्ता मानदेय की मांग को लेकर 38 दिनों तक हड़ताल पर रहीं, तब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की ओर से कार्यकर्ताओं को एक हजार का मानदेय देने का आश्वासन दिया गया था. बावजूद इसके सरकार ने अभी तक भुगतान नियमित नहीं किया है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार मानदेय का वादा कर पारिश्रमिक दे रही है.

मानदेय की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

ममता कुमारी ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं से इमरजेंसी की तरह 24 घंटे काम करवाया जाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि उनकी मांगें पूरी की जाए. मांगें पूरी नहीं होने पर फिर से हड़ताल पर जाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details