दरभंगा: टीएचआर वितरण में ओटीपी सिस्टम वापस लेने, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सुरक्षा, न्यूनतम वेतन और पेंशन प्रदान करने सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं नेप्रदर्शनकिया.
दरभंगा: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन - darbhanga anganwadi workers news
बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन बिहार अराजपत्रित कर्मचारी संघ से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए समाहरणालय पहुंचा.
टीएचआर वितरण में हो रही है परेशानी
प्रदर्शन कर रही जिला मंत्री शाहीन प्रवीण ने कहा कि सरकार द्वारा स्मार्ट मोबाइल के माध्यम से टीएचआर वितरण करने का नया प्रावधान लागू किया गया है. जिसके चलते लाभुकों को टीएचआर वितरण में काफीपरेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्र पर विभाग द्वारा आवंटित स्मार्ट मोबाइल फोन घटिया किस्म के होने के कारण खराब हो गये हैं.
यह भी पढ़ें- जेल में बंद लालू से मिलेगा परिवार, दोनों बेटों के साथ राबड़ी पहुंचीं रांची
सरकार पर आरोपी
वहीं बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के जिला मंत्री शाहीन प्रवीण ने कहा कि सरकार ओटीपी सिस्टम लाकर हमलोगों को सड़क पर लाकर खड़ा करना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि जबतक हम लोगों का न्यूनतम वेतनमान, आंगनबाड़ी सेविकाओं को तृतीय वर्गीय कर्मचारी का दर्जा और सहायिकाओं को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता आंदोलन जारी रहेगा.