बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: जलजमाव से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, DM को बुलाने की मांग - दरभंगा में जलजमाव की समस्या

दरभंगा में मंगलवार को जलजमाव की समस्या को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की.

darbhanga
दरभंगा में प्रदर्शन

By

Published : Jun 30, 2020, 7:08 PM IST

दरभंगा: जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नगर निगम के अधिकांश मोहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे निगम के सारे दावों की पोल खुल गई है. वहीं जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा अब धीरे-धीरे फूटने लगा है. मंगलवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले के लोगों ने जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए दरभंगा-लहेरियासराय पथ को जाम कर दिया और नारेबाजी की.

जलजमाव की समस्या
दरभंगा नगर निगम के वार्ड नं 42 और 44 में बीते कई साल से स्थानीय लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाई. लेकिन किसी प्रकार समाधान नहीं होता देख मंगलवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया.

डीएम को बुलाने की मांग
लोगों ने बांस-बल्ले से सड़क को जाम करते हुए समाधान के लिए मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. स्थानीय निवासी डॉ.विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि जलजमाव की समस्या को लेकर कई साल से तमाम संबंधित प्रशासन और विधायक को कहते-कहते थक चुके हैं. लेकिन आजतक इसका समाधान नहीं हुआ.

संक्रमण होने का डर
डॉ.विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि जलजमाव के कारण लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को हमेशा डर बना रहता है कि कहीं नाले के गंदे पानी से किसी प्रकार का संक्रमण ना हो जाये. इसलिए समस्या के निदान के लिए हमलोगों ने सड़क जाम करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details