दरभंगा: जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नगर निगम के अधिकांश मोहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे निगम के सारे दावों की पोल खुल गई है. वहीं जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा अब धीरे-धीरे फूटने लगा है. मंगलवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले के लोगों ने जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए दरभंगा-लहेरियासराय पथ को जाम कर दिया और नारेबाजी की.
जलजमाव की समस्या
दरभंगा नगर निगम के वार्ड नं 42 और 44 में बीते कई साल से स्थानीय लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाई. लेकिन किसी प्रकार समाधान नहीं होता देख मंगलवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया.