बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुष्कर्म मामले में दोषियों को फांसी की सजा और पांच सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन - darbhanga news

पांच साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में स्थानीय लोगों ने स्पीडी ट्रायल गठित कर दोषियों को फांसी की सजा और पांच सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

darbhanga
पांच सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Dec 10, 2019, 9:10 PM IST

दरभंगाः जिले में पांच साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जिला समाहर्ता के पास आक्रोश प्रदर्शन किया. यह स्पीडी ट्रायल गठित कर दोषियों को फांसी की सजा और पांच सूत्री मांग को लेकर किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

पांच सूत्री मांग :-

  • दुष्कर्म कांड के अभियुक्तों पर स्पीडी ट्रायल विशेष न्यायालय में चला कर फांसी की सजा दी जाए
  • बच्ची का समुचित इलाज सरकारी स्तर हो
  • बच्ची की बेहतर शिक्षा का प्रबंधन सरकारी स्तर पर की जाए.
  • बच्ची के परिवार को सरकारी सहायता मुहैया कराई जाए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
  • जिले में बढ़ रहे अपराध पर रोकथाम
    दोषियों को फांसी की सजा और पांच सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन

दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग
आंदोलकारी प्रियंका झा ने कहा कि नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म से आम लड़कियां और महिलाएं डरी हुई हैं. प्रियंका ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दे. जिससे दोबारा इस तरह की घटना न घटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details