दरभंगाः केवटी अंचल के बाढ़ प्रभावित गांव असराहा की एक गर्भवती महिला को असहनीय दर्द होने लगा तो गांव के युवकों ने ट्यूब का नाव बनाकर महिला को अस्पताल पहुंचाया. खबर मीडिया में आई तो डीएम डॉ. त्यागराजन ने संज्ञान लिया. जिसके बाद सीओ को निर्देश दिया गया है. इलाज के बाद महिला को सुरक्षित उनके घर पहुंचा जाए. फिर एसडीआरएफ की मदद से मोटरबोट के माध्यम से महिला को घर पहुंचाया गया.
गर्भवती महिला को जुगाड़ की नाव से पहुंचाया गया अस्पताल, सवाल उठने पर SDRF ने उठाया ये कदम - flood in darbhanga
केवटी में आठ महीने की गर्भवती महिला के पेट में अचानक तेज दर्ज होने से गांव के युवकों ने जुगाड़ नाव से उसे अस्पताल पहुंचाया था. फिर डीएम के निर्देश के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मोटरबोट से घर पहुंचाया.
दरअसल उस इलाके में बाढ़ का पानी आ जाने से सड़क से संपर्क पूरी तरफ से बाधित हो गया है. मंगलवार की दोपहर अचानक आठ माह की गर्भवती महिला रुकसाना प्रवीण के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया. सड़क पर कमर से ज्यादा पानी होने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया था. परिस्थितियां विपरीत बनती जा रही थी. ऐसे में मजबूर घर वालों ने आसपास के लोगो की मदद से जुगाड़ टेक्नोलॉजी से ट्यूब का नाव बनाया. फिर उसके ऊपर लड़की डाल कर गर्भवती महिला और उसकी मां को बैठाया. फिर चार पांच युवक किसी तरह इस जुगाड़ नाव को ठेलते हुए गांव से निकाल कर मुख्य सड़क पर लाए. जिसके बाद ऑटो के माध्यम से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.
डीएम ने दिए निर्देश
इस घटना के बाद डीएम डॉ त्यागराजन ने दरभंगा जिला के बाढ़ प्रभावित सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी की मदद से बीमार और गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करने तथा उनका हालचाल लेते रहने के निर्देश दिए हैं. ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें इलाज के लिए एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीम की मदद से अस्पताल तक लाया ले जाया जा सके.