दरभंगा :बिहार के दरभंगा पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर मंजीत यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा कर लिया (Expose of property dealer Manjit Yadav murder case) है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में प्रॉपर्टी डीलर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या पिछले साल दुर्गा पूजा में हुए विवाद में हुई थी. घटना के बाद मृतक के भाई बबलू कुमार यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Darbhanga News: व्यवसायी लूटकांड का खुलासा, नकदी और हथियार के साथ 4 लुटेरे गिरफ्तार
पुरानी रंजिश में चाकू गोद हत्या:विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के छठी तालाब के पास रविवार की देर शाम पुरानी रंजिश में चाकू गोद कर प्रॉपर्टी डीलर मनजीत कुमार की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मृतक के भाई के बयान के आधार पर एक दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त बातों की जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दी.
पुलिस ने किया खुलासा:नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि घटना के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम को गठित की गई थी. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें पार्षद पति हीरालाल ठाकुर, भगवान लाल ठाकुर, गोलू कुमार ठाकुर, अर्जून कुमार महतो, मिठ्ठी ठाकुर उर्फ विवेक ठाकुर शामिल हैं. वहीं सागर कुमार ने हत्या के पीछे पिछले साल दुर्गा पूजा में हुए विवाद को बताया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
"सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम को गठित की गई थी. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीछे पिछले साल दुर्गा पूजा में हुए विवाद में हत्या की गई है. अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."-सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा
अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दियाा. हत्या में शामिल अन्य नामजद फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताते चले कि रविवार की देर शाम मनजीत कुमार यादव अपने घर लौट रहे थे. उसी क्रम में पहले से घात लगाए लगभग एक दर्जन अपराधी में उन पर चाकू से हमला बोल दिया. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर मनजीत कुमार यादव की मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक के भाई बबलू कुमार यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.