बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DMCH में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से मरीज परेशान, कई दिनों तक करना पड़ता है इंतजार - ultrasound machine in DMCH

डीएमसीएच में मरीजो के लिए 4 अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई गई हैं. लेकिन इनमें सिर्फ एक ही मशीन काम कर रही है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

दरभंगा

By

Published : Nov 15, 2019, 3:17 PM IST

दरभंगा: सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर बड़े- बड़े दावे करती है. लेकिन अस्पतालों में कुछ और ही हाल देखनों को मिलता है. डीएमसीएच में अल्ट्रासाउंड मशीन ठप रहने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां 4 मशीनों में सिर्फ एक ही काम कर रहा है.

उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में आज कल मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां मरीजों के लिए 4 अल्ट्रासाउंड मशीन लगाए गए हैं. लेकिन इनमें सिर्फ एक ही मशीन काम कर रही है. इससे मरीजों को यहां अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. मरीजों को मजबूरन प्राइवेट संस्थान में जांच करने के लिए जाना पड़ रहा है.

मरीज और अस्पताल अधीक्षक का बयान

मरीजों को हो रही परेशानी
अल्ट्रासाउंड कराने आए मरीज का कहना है कि पिछले दो दिन से यहां पर अपने मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आ रहे हैं. लेकिन यहां एक दिन में मात्र 50 मरीज का ही पर्चा लगाया जाता है. उसके बाद बाकी लोगों को लौटा दिया जाता है. इससे बहुत परेशानी हो रही है. प्राइवेट संस्थान में ज्यादा रकम के वजह से वहां जांच नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :लूट की घटना से दहशत में कारोबारी, बोले- दुखदाई हो रहा CM नीतीश का शासन

'जल्द किया जाएगा ठीक'
वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने कहा कि अल्ट्रासाउंड खराब होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है. एमडी ने जल्द से जल्द मशीन दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है. अभी एक मशीन से वहां मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है. जल्द ही खराब पड़े तीनों मशीनों को ठीक कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details