बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अस्पतालों पर निगरानी रखने के लिए 'प्राइवेट हॉस्पिटल निगरानी कोषांग' का हुआ गठन - अस्पतालों पर निगरानी

दरभंगा में प्राइवेट अस्पतालों की निगरानी के लिए 'प्राइवेट हॉस्पिटल निगरानी कोषांग' का गठन किया गया है. ताकि कोविड मरीजों की भर्ती और इलाज में लापरवाही बरतने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

प्राइवेट हॉस्पिटल निगरानी कोषांग
प्राइवेट हॉस्पिटल निगरानी कोषांग

By

Published : Apr 20, 2021, 8:39 PM IST

दरभंगा:कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधीन दरभंगा नगर निगम क्षेत्रों में अवस्थित कुल 16 निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों को भर्ती करने आदेश दिया था. वहीं, अस्पतालों पर निगरानी रखने के लिए 'प्राइवेट हॉस्पिटल निगरानी कोषांग' का गठन किया गया. जिससे कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने वाले अस्पतालों को चिंहित कर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें- बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

11 सदस्य करेंगे निगरानी
'प्राइवेट हॉस्पिटल निगरानी कोषांग' कमेटी में अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा सहित 11 अधिकारी को शामिल किया गया है. जो प्रतिदिन इन अस्पतालों में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा तथा उपलब्ध बेडों एवं रिक्त बेडों का अनुश्रवण करेगी.

वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आपदा के समय सम्बद्ध किसी भी अस्पताल के द्वारा कोरोना संक्रमितों की भर्ती करने में आनाकानी या उनके इलाज में कोताही बरती जाएगी तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details