बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा मंडल कारा में कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप - एसएसपी बाबूराम

आत्महत्या की खबर मिलते ही जेल में अफरातफरी मच गई. मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. उसके साथ जेल प्रशासन ने टॉर्चर किया है.

दरभंगा जेल में कैदी ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 18, 2019, 5:25 PM IST

दरभंगा:जिले के मंडल कारा में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी का शव रस्सी के सहारे वार्ड में लटका हुआ पाया गया. आत्महत्या की खबर मिलते ही जेल में अफरातफरी मच गई. मृतक और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद था.

दरभंगा एसएसपी बाबूराम

मृतक कैदी बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सनुआर गांव निवासी शम्भू कुमार सिंह का पुत्र अंशु रंजन सिंह उर्फ भोलू के रूप में है.बताया जा रहा है कि कैदी अंशु रंजन सिंह ने सुबह जेल में आत्महत्या कर ली. जेल प्रशासन ने उसे नीचे उतारा. इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. हालांकि जेल प्रशासन कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है.

मृतक के पिता शंभू कुमार सिंह

पिता का आरोप, बेटे की हुई है हत्या
मृतक के पिता शंभू कुमार सिंह ने बताया कि उनके बेटे की हत्या की गई है. मृतक को जेल प्रशासन ने टॉर्चर किया है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में बिना पैसे के खाना नहीं मिलता है. इसकी जानकारी प्रशासन को है. मृतक के पिता को प्रशासन और वर्तमान व्यवस्था से न्याय की उम्मीद नहीं है.

दरभंगा जेल में कैदी ने की आत्महत्या

एसएसपी ने कहा- होगी कार्रवाई
दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. इस संबंध में एनएचआरसी के गाइडलाइन के मुताबिक निष्पक्ष और नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details