बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM के प्रधान सचिव ने कोरोना को लेकर की बैठक, अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर खोलने का निर्देश - कोरोना संक्रमण

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कोरोना को लेकर दरभंगा के सभी अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन और आइसोलेशन सेंटर को सक्रिय करने का निर्देश दिया.

दरभंगा
ऑनलाइन बैठक

By

Published : Apr 21, 2021, 11:32 AM IST

दरभंगा : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कोरोना को लेकर सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महा निरीक्षक, पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी, गृह विभाग के पदाधिकारी और सभी जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. प्रधान सचिव ने अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर खोलने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से मास्क वितरण करवाने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें :कटिहार: कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम ने 3 सब्जी मंडियों किया शिफ्ट

कोरोना से जुड़े इंतजामों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से मास्क वितरण करवाने के निर्देश दिए. साथ ही सभी जिलाधिकारियों को अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने जिले में ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता को बनाए रखने की बात कही.

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार

ये भी पढ़ें :सड़क पर उतरे SDM और SDPO, धड़ाधड़ दुकानों के गिरे शटर

जिलाधिकारी ने डीएमसीएच के लिए लैब टेक्नीशियन रखने की अनुमती मांगी
दरभंगा के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन ने प्रधान सचिव को दरभंगा की स्थिति से अवगत कराते हुए डीएमसीएच के लिए लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन व डाटा ऑपरेटर रखने की अनुमति देने की मांग की है. इस बैठक में मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस महा निरीक्षक अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी दरभंगा डॉ त्यागराजन, सिविल सर्जन दरभंगा डॉ. संजीव कुमार सिन्हा एवं डीपीएम विशाल कुमार उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details