दरभंगा:राजस्व और भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे. जहां प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में भू-अर्जन और राजस्व में कैसे बढ़ोतरी हो इसके संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी के सीओ, डीसीएलआर, भू-अर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे.
राजस्व और भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव पहुंचे दरभंगा, अधिकारियों के साथ की बैठक - डीसीएलआर
प्रधान सचिव ने प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में भूअर्जन और राजस्व में कैसे बढ़ोतरी हो इसके संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी के सीओ, डीसीएलआर, भूअर्जन पदाधिकारी मौजूद थे.
2 साल पहले शुरू की ऑनलाइन व्यवस्था
भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व भूमि सुधार हर एक व्यक्ति को इफेक्ट करता है. गरीब हो या अमीर, जमीन सबके पास होता है. जमीन को लेकर परेशानी बहुत रहती है और बहुत विवाद भी होता है. जमीन विवाद को देखते हुए हमने 2 साल पहले ऑनलाइन की व्यवस्था शुरू की है. जमाबंदी के लिए, लगान के लिए, मोटेशन के लिए ऑनलाइन की व्यवस्था शुरू हो चुकी है.
'ऑनलाइन होने से बढ़ेगा रेवेन्यू'
विवेक कुमार सिंह ने कहा कि रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए लोग तो तैयार रहते हैं. लेकिन, पहले अपने रसीद को जमा करने के लिए हम लोगों को बहुत दिक्कतें होती थी. अब सब कुछ ऑनलाइन होने से आप कहीं भी रहें आप वहां से भी रेवेन्यू जमा कर सकते हैं. हमारी कोशिश है कि ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा हो सके तो रेवेन्यू खुद व खुद बढ़ेगा.