दरभंगा: राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का प्रखंड क्षेत्र में अनुपालन नहीं किया जा रहा है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने गुरुवार को आपदा प्रबंधन की बैठक में जिला के सभी बीडीओ, पीएचसी, सीएचसी और पीएचसी के प्रभारी को आमजनों के इलाज की जरुरतों के हिसाब से क्षेत्र में संचालित सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने का सख्त आदेश दिया था. लेकिन इसके बाद भी उपकेंद्रों का चालू नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें:सीतामढ़ी: कोरोना महामारी में भी सिर्फ कागजों पर चल रहा है पताही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
जारी किया गया था डेडलाइन
पीएचसी, सीएचसी और कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों को छोड़कर अन्य केंद्रों पर प्रतिनियुक्त डॉक्टरों की अविलंब प्रतिनियुक्ति रद्द करने का डेडलाइन जारी किया गया थी. साथ ही बंद पड़े अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने के लिए 28 मई का डेडलाइन भी निर्धारित किया गया था. लेकिन हनुमाननगर प्रखंडक्षेत्र में संचालित रुपौली, पंचोभ, अरैला और मोरो एपीएचसी में से पंचोभ को छोड़ अन्य सभी एपीएचसी और एचएससी चिकित्सकों और स्टाफ की कमी के कारण बंद पड़ा है.
ये भी पढ़ें:दरभंगा: DM ने बहेड़ी PHC के कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
महीने के अंत तक चालू कराने का आश्वासन
बता दें कि डीएम के आदेश के बाद भी इन उपकेंद्रों को चालू नहीं किया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि बंद पड़े एपीएचसी और एचएससी को चालू करने का आदेश मिला है. चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की व्यवस्था कर इसे इस महीने के अंत तक चालू करा दिया जाएगा.