बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: पूजा करने मंदिर गई थी महिला, पुजारी ने बाल पकड़कर कर दी पिटाई - वायरल वीडियो न्यूज

दरभंगा के श्यामा मंदिर के पुजारी के द्वारा एक महिला की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद मंदिर प्रबंधन ने पुजारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इधर पुजारी ने कहा कि महिला विक्षिप्त थी और मंदिर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास कर रही थी. जानें पूरा मामला...

पुजारी ने की महिला की पिटाई
पुजारी ने की महिला की पिटाई

By

Published : Aug 7, 2021, 10:13 AM IST

दरभंगा: उत्तर बिहार और नेपाल के श्रद्धालुओं के परम आस्था का केन्द्र दरभंगा राज परिसर में स्थित श्यामा मंदिर (Shyama Mandir) के पुजारी के द्वारा एक महिला श्रद्धालु के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. दरअसल, एक वायरल वीडियो(Viral Video) के अनुसार विक्षिप्त महिला मंदिर के दरवाजे पर पहुंची थी, जिसके बाल को पकड़कर पुजारी ने उसकी पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें- बिहार : पेड़ से बांधकर ससुराल वालों ने महिला को पीटा, मन नहीं भरा तो मुंडवा दिया सिर

पुजारी के द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया. यह खबर आग की तरह इलाके में फैल गई. वहीं, लोगों ने पुजारी के इस करतूत को लेकर मंदिर प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. जिसके बाद मंदिर प्रबंधन ने तत्काल पुजारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और उससे स्पष्टीकरण की मांग की है.

वीडियो अंत तक देखें

"यह घटना मंदिर प्रबंधन के संज्ञान में आई है. वायरल वीडियो देखने के बाद मंदिर प्रबंधन ने संबंधित पुजारी से जब इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि एक विक्षिप्त महिला मंदिर में आई थी. वह मंदिर के बंद गेट को तोड़ने का प्रयास कर रही थी. रोकने पर महिला ने पुजारी पर भी हमला कर दिया. उसी के जवाब में पुजारी ने महिला को वहां से हटाने के लिए इस तरह का काम किया. फिलहाल उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. इस मामले को लेकर मंदिर प्रबंधन बैठक करेगा, जिसके बाद संबंधित पुजारी पर कार्रवाई की जाएगी."- चौधरी हेमचंद राय, प्रबंधक, श्यामा मंदिर

मंदिर प्रबंधक ने आगे बताया कि इस तरह के कार्य किसी भी परिस्थिति में गलत है. मंदिर सभी तरह के भक्तों के लिए है. उन्होंने कहा कि अगर महिला विक्षिप्त भी है तो इसकी सूचना वहां के सुरक्षा गार्ड और पुलिस को दी जा सकती थी, लेकिन पुजारी ने ऐसा नहीं किया. महिला श्रद्धालु के साथ हुई इस घटना के लिए वे खेद व्यक्त करते हैं.

वहीं, वायरल वीडियो को गौर से सुनें और देखें तो आपको पता चलेगा कि महिला पर माता (देवी) का रूप है. इसी कड़ी में पुजारी उसके बालों को पकड़कर अपने हाथ की मुट्ठी दिखाकर उससे सवाल भी पूछते हैं कि बताओ इसमें क्या है, तो महिला कुछ होने का जवाब देती है. जिसके बाद पुजारी मुट्ठी खोल देता है, और माता का नाम बदनाम नहीं करने की नसीहत देकर उसकी पिटाई भी करता है.

इसे भी पढ़ें-वीडियो देख कांप जाइयेगा... देखिए बिहार के सहरसा में एक महिला को कैसे पीट रहे लोग

खैर, किसी भी परिस्थिति में मर्यादा को खोना अपराध की श्रेणी में आता है. फिलहाल मंदिर प्रबंधन ने पुजारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आगे पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details