दरभंगा: उत्तर बिहार और नेपाल के श्रद्धालुओं के परम आस्था का केन्द्र दरभंगा राज परिसर में स्थित श्यामा मंदिर (Shyama Mandir) के पुजारी के द्वारा एक महिला श्रद्धालु के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. दरअसल, एक वायरल वीडियो(Viral Video) के अनुसार विक्षिप्त महिला मंदिर के दरवाजे पर पहुंची थी, जिसके बाल को पकड़कर पुजारी ने उसकी पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें- बिहार : पेड़ से बांधकर ससुराल वालों ने महिला को पीटा, मन नहीं भरा तो मुंडवा दिया सिर
पुजारी के द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया. यह खबर आग की तरह इलाके में फैल गई. वहीं, लोगों ने पुजारी के इस करतूत को लेकर मंदिर प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. जिसके बाद मंदिर प्रबंधन ने तत्काल पुजारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और उससे स्पष्टीकरण की मांग की है.
"यह घटना मंदिर प्रबंधन के संज्ञान में आई है. वायरल वीडियो देखने के बाद मंदिर प्रबंधन ने संबंधित पुजारी से जब इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि एक विक्षिप्त महिला मंदिर में आई थी. वह मंदिर के बंद गेट को तोड़ने का प्रयास कर रही थी. रोकने पर महिला ने पुजारी पर भी हमला कर दिया. उसी के जवाब में पुजारी ने महिला को वहां से हटाने के लिए इस तरह का काम किया. फिलहाल उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. इस मामले को लेकर मंदिर प्रबंधन बैठक करेगा, जिसके बाद संबंधित पुजारी पर कार्रवाई की जाएगी."- चौधरी हेमचंद राय, प्रबंधक, श्यामा मंदिर