बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मानव श्रृंखला को सफल बनाने की कवायद, DM ने की लोगों से अपील - जल जीवन हरियाली अभियान

डीएम डॉ. त्यागराजन ने लोगों से अपील की है कि 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला के लिए अपने आसपास के रूट पर सगे-संबंधियों के साथ आधा घंटा खड़े होकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाएं.

human chain formation in darbhanga
डीएम डॉ. त्यागराजन

By

Published : Jan 7, 2020, 3:22 PM IST

दरभंगा:जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे राज्य में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जिले में 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस मानव श्रृंखला में 10 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे.

डीएम ने लोगों से की अपील
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने आम लोगों से अपील की है कि 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला के लिए अपने आसपास के रूट पर सगे-संबंधियों के साथ आधा घंटा खड़े होकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाएं. इससे राज्य और देश-विदेश में दरभंगा का नाम रौशन होगा.

मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए डीएम ने की लोगों से अपील

जलवायु परिवर्तन पैदा कर रहा संकट
जिलाधिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण भू-गर्भ जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. शहर और गांव में पानी का संकट उत्पन्न हो रहा है. दूसरी ओर लोगों को बाढ़ के साथ-साथ सुखार का दंश भी झेलना पड़ रहा है. ऐसे में इन समस्याओं के समाधान के लिए हरित आवरण को बढ़ावा जरूरी है. साथ ही, प्राकृतिक जल स्रोत का समर्थन भी जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details