दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों दरभंगा, बहादुरपुर, हायाघाट, केवटी और जाले में शनिवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, ईवीएम व वीवीपैट लेकर टीमें रवाना
एमएल एकेडमी स्कूल से मतदान कर्मियों को ईवीएम के साथ रवाना किया गया. यहां से सभी अधिकारी, कर्मी और पेट्रोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए.
शहर के एमएल एकेडमी स्कूल से मतदान कर्मियों को ईवीएम के साथ रवाना किया गया. यहां से सभी अधिकारी, कर्मी और पेट्रोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए. बहादुरपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान कराने जा रहे पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट संतोष कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर उनके मन मे काफी उत्साह है. वे अपनी टीम के साथ शांतिपूर्ण मतदान कराएंगे.
इन जिलों में है चुनाव
तीसरे चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर जिले की 78 सीटें हैं.