बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां तेज, 5 विस क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दरभंगा में दूसरे चरण के मतदान को लेकर पांच विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मतदान स्थल का जायजा लिया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये जा रहे हैं.

Darbhanga
दरभंगा

By

Published : Nov 1, 2020, 7:18 PM IST

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी जोरों पर है. दूसरे चरण में कुशेश्वरस्थान-78, गौराबौराम-79, बेनीपुर- 80, अलीनगर 81 और दरभंगा ग्रामीण 82 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग होगी.

भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारी
स्वतंत्र निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए विधि व्यवस्था के तहत 235 भेद टोले चिन्हित किए गए हैं. वहीं, चुनाव प्रभावित करने वाले 1651 लोगों को चिन्हित किया गया है. जिनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ सात लाख 56 हजार 600 जुर्माना वसूला गया है. वहीं, 12046 लोगों को बाउंड डाउन कराया गया है और 61 स्थलों पर नाका स्थापित है. जहां हर दिन वाहनों की जांच हो रही है और 30 स्टेटिक सर्विलांस टीम कार्यरत हैं. 112 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. 135 लोगों पर सीसीए लगाकर क्षेत्र बदर किया गया है. 1222 शस्त्रों का सत्यापन किया गया है और 379 शस्त्र जमा कराए गए हैं. 16 आर्म्स और 77 करतूत जब किए गए हैं.

सघन वाहन चेकिंग अभियान
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की दिशा में हर तरह की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गई है. जिला पुलिस बल और केंद्रीय बल सभी जगह मुस्तैद है. मतदान केंद्र के 100 मीटर के आस-पास सिर्फ मतदाता या अधिकृत व्यक्ति ही जा सकेंगे. ऐसे जिले में 144 लगी हुई है. सभी जगह नाकेबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे असामाजिक तत्व हथियार या के अवैध रकम पर नकेल कसी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details