बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: LNMU में दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू, नये राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति को आमंत्रित करेंगे वीसी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. विवि के कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिये राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति को आमंत्रित किया जायेगा.

LNMU में दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू

By

Published : Aug 17, 2019, 10:03 AM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह नवंबर के अंतिम या दिसंबर के पहले सप्ताह में होगा. विवि ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इसमें राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के शामिल होने की संभावना है. परीक्षा विभाग को छात्रों की डिग्रियां तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. 29 अगस्त को होने वाली सिंडिकेट की बैठक में तैयारी से संबंधित समितियों का गठन किया जाएगा.

प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह, कुलपति

दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के शामिल होने की संभावना
विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजभवन से इस संबंध में सहमति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नये राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति को दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिये आमंत्रित किया जायेगा. समारोह में राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति में से किसी एक के शामिल होने की संभावना है.

जानकारी देते विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह

2018-19 के छात्रों को दी जाएगी डिग्री
बता दें कि इसके पहले वर्ष 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ललित नारायण मिथिला विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत कर चुके हैं. 2012 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दीक्षांत समारोह में शिरकत की थी. विवि ने इसी साल मार्च में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था जिसमें पिछले दो सत्रों के छात्रों को डिग्री दी गयी थी. इस बार 2018-19 के छात्रों को डिग्री दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details