दरभंगा: किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी शनिवार को बिहार में आयोजित होने वाली विपक्ष की मानव श्रृंखला की दरभंगा में तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसको लेकर राजद की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसे दरभंगा ग्रामीण से विधायक ललित यादव, हायाघाट से पूर्व विधायक अमरनाथ गामी और बहादुरपुर से विधायक प्रत्याशी रहे आरके चौधरी ने संबोधित किया. राजद नेताओं ने मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में किसानों और आम लोगों को शामिल होने की अपील की.
मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील
दरभंगा ग्रामीण से राजद विधायक ललित यादव ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए इसके विरोध का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन के समर्थन में बिहार में सभी विपक्षी दल मिलकर मानव श्रृंखला बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे किसानों और आम लोगों से अपील करते हैं कि इस मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में शामिल होकर सरकार के इन काले कानूनों का विरोध करें ताकि इन्हें वापस कराया जा सके.
हायाघाट से पूर्व विधायक और राजद नेता अमरनाथ गामी ने नए कृषि कानूनों में व्यापारियों के लिए बिचौलिया शब्द के इस्तेमाल पर एतराज जताया. अमरनाथ गामी ने कहा कि सरकार जिन्हें बिचौलिया कह कर संबोधित कर रही है. दरअसल, वे देश के करोड़ों व्यापारी हैं जो टैक्स पे करते हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं व्यापारियों के चलते किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल पा रहा था. उन्होंने कहा कि अब सरकार इन बिचौलियों को बेरोजगार कर बड़े व्यापारिक घरानों को लाभ पहुंचाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि यही वे व्यापारी हैं जिनके वोट से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनती है लेकिन अब इन व्यापारियों को गाली सुननी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में 2006 से ही मंडी कानून को खत्म कर दिया गया और अब पूरे देश में इसे खत्म करने की तैयारी चल रही है. अमरनाथ गामी ने कहा कि इससे न सिर्फ किसानों बल्कि आम लोगों को भी काफी नुकसान होगा.
यह भी पढ़ें -मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर RJD की बैठक, किसानों के समर्थन में देंगे धराना
कृषि कानूनों के खिलाफ करेंगे जागरूक
'जिस तरीके से देश में किसान आंदोलन चल रहा है उस तरीके से बिहार के किसान उसमें शामिल नहीं हो रहे हैं बल्कि वे आंदोलन के प्रति उदासीन हैं. दरअसल, बिहार के किसानों को विपक्ष सही ढंग से कृषि कानूनों के नुकसान को नहीं समझा पाया है. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला के माध्यम से वे बिहार के किसानों को कृषि कानूनों के नुकसान को बताएंगे और उन्हें जागरूक करेंगे.'- आरके चौधरी, राजद नेता