दरभंगा:जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल-विवाह और दहेज प्रथा को लेकर पूरे राज्य में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार अहले सुबह जागरुकता दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया. वहीं, डीडीसी कारी प्रसाद महतो ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता दौड़ को रवाना किया.
दरभंगाः मानव श्रृंखला को लेकर जागरुकता दौड़ का आयोजन, स्कूली बच्चों ने लिया भाग - DDC Kari Prasad Mahato
डीडीसी कारी प्रसाद महतो ने कहा कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली योजना और नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता, साथ ही बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. जिले में इसकी लंबाई 468 किमी होगी.
मानव श्रृंखला को लेकर जागरुकता
दरअसल, जलवायु परिवर्तन के कारण भू-गर्भ जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है, जिसे लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बदलते जलवायु परिवर्तन के कारण लोगों को बाढ़ के साथ-साथ सुखाड़ का दंश भी झेलना पड़ रहा है. पिछले वर्ष पृथ्वी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर हरित आवरण को बढ़ावा देने की बात कही थी.
'जिले में 468 किमी लंबी होगी मानव श्रृंखला '
डीडीसी कारी प्रसाद महतो ने कहा कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली योजना और नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता, साथ ही बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर आम लोगों को जागरूक करने के लिए इस जागरुकता दौड़ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत ही आवश्यक है. 19 जनवरी को दिन के 11ः30 से 12ः00 बजे तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जिले में इसकी लंबाई 468 किमी होगी.