दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि का 10वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को आयोजित होगा. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान शामिल होंगे. विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा होंगे. जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर नैक, नयी दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष पद्मश्री प्रो. वीएस चौहान रहेंगे. वहीं, राजभवन के आदेशानुसार सोमवार को समारोह की तैयारियों को लेकर रिहर्सल भी किया गया.
LNMU के 10वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, 1702 छात्र-छात्राओं को दी जाएगी डिग्री - ललित नारायण मिथिला विवि
कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 1702 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी. इनमें सभी विषयों के 25 स्वर्ण पदक और अलग से एक स्वर्ण पदक विवि के ओवरऑल टॉपर भी शामिल हैं.
छात्र-छात्राओं को दी जाएगी डिग्री
कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 1702 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी. इनमें सभी विषयों के 25 स्वर्ण पदक और अलग से एक स्वर्ण पदक विवि के ओवरऑल टॉपर भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि राज्यपाल सुबह 11 बजे दरभंगा पहुंचेंगे. राज्यपाल समारोह में करीबन तीन घंटे तक रहेंगे. उसके बाद वो पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.
मिथिला पाग पहनने की मिली अनुमति
बता दें कि इस बार का दीक्षांत समारोह का खास आकर्षण छात्रों और अतिथियों के सिर पर मिथिला का पाग होगा. लंबे संघर्ष के बाद इस साल पहली बार राजभवन से दीक्षांत समारोह के परिधान के रूप में मालवीय पगड़ी की जगह मिथिला पाग को पहनने की अनुमति मिली है. इससे यहां के छात्रों में काफी खुशी है.