बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभिनेत्री सुष्मिता सेन के मॉडलिंग कांटेस्ट में चुनी गईं मिथिला की बेटी, लोगों की वोट की जरूरत - मॉडलिंग कांटेस्ट में चुनी गईं प्रणाली

मिथिला की बेटी प्रणाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन के मॉडलिंग कांटेस्ट में चुनी गईं हैं. कांटेस्ट में आगे जाने के लिए प्रणाली को लोगों की वोट की जरूरत है.

darbhanga
मिथिला की बेटी

By

Published : Sep 16, 2020, 9:35 PM IST

दरभंगा:मिथिला की बेटी और नटराज डांस एकेडमी की छात्रा प्रणाली मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन के मॉडलिंग कांटेस्ट मे चुनी गई हैं. इस उपलब्धि पर उसके परिवार और नटराज डांस एकेडमी में खुशी की लहर है. प्रणाली पिछले 2 साल से नटराज डांस एकेडमी में नृत्य-संगीत की शिक्षा ले रही हैं.

संगीत-नृत्य में रुचि
शहर के बेला दुल्लाह मोहल्ले के रहने वाली प्रणाली के पिता रूपेश कुमार झा और मां पिंकी झा ने बताया कि प्रणाली 6 साल की उम्र से ही संगीत-नृत्य में रुचि ले रही थी. इसको देखते हुए उसका नटराज डांस एकेडमी में दाखिला दिलवाया गया. बेटी की इस उपलब्धि पर ना सिर्फ उसके माता-पिता और पूरा परिवार बल्कि शहर भर में हर्ष की लहर है.

प्रणाली

संस्थान की होनहार छात्रा
नटराज डांस एकेडमी के निदेशक मोहित खंडेलवाल ने बताया कि प्रणाणी उनके संस्थान की होनहार छात्रा है. विद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमेशा भाग लेती रही है. नटराज डांस एकेडमी ने उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसे लगातार मंच देकर प्रोत्साहित किया है.

मिथिला की बेटी

लोगों के वोट की आवश्यकता
मोहित खंडेलवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट के माध्यम से आयोजित होनेवाले कांटेस्ट की जानकारी प्रणाली के पिता को दी गई. उसके बाद प्रणाली ने इसमे हिस्सा लिया. उसकी प्रतिभा की वजह से उसका चुनाव इस कार्यक्रम में हो सका है.

नृत्य करतीं प्रणाली

उन्होंने कहा कि आगे जाने के लिए प्रणाली को लोगों के वोट की आवश्यकता है. वोटिंग 16-18 सितंबर को होनी है. मोहित खंडेलवाल ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि प्रणाली इस कांटेस्ट के फाइनल में भी विजेता बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details