बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पावर सब स्टेशन में घुसा बाढ़ का पानी, कई इलाकों की बिजली सप्लाई बंद

हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के पोअरिया पावर सब स्टेशन के चारों तरफ बाढ़ का पानी भर गया है. यहां से फिलहाल बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jul 24, 2020, 8:08 PM IST

दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के पोअरिया पावर सब स्टेशन के चारों तरफ बाढ़ का पानी भर गया है. बागमती नदी में आए उफान के कारण पावर स्टेशन के अंदर बाढ़ का पानी इस कदर भर गया है कि यहां से फिलहाल बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है. अगर पानी इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो यहां से बिजली आपूर्ति बाधित हो जाएगी.

बता दें कि इस पावर सब स्टेशन से जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सात पंचायत और हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में बिजली सप्लाई की जाती है. साथ ही यहां से समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव को भी बिजली की आपूर्ति की जाती है. अगर पावर सब स्टेशन से बिजली बाधित होती है तो इन सभी इलाकों में लोगों को बाढ़ में काफी परेशानी होगी.

कई गांवों की बिजली होगी बाधित
पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि पावर स्टेशन के अंदर चारों तरफ जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. अगर पानी लगातार बढ़ता रहा तो कभी भी पावर स्टेशन से बिजली सप्लाई बाधित हो जाएगी. कनीय अभियंता ने बताया कि बाढ़ की इस परिस्थिति में मजबूरन पावर ग्रिड को बंद करना पड़ेगा. जिससे हनुमान नगर प्रखंड के साथ पंचायत हायाघाट के तीन और समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के एक गांव की बिजली बाधित हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details