दरभंगा:जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र स्थित पोअरिया पावर सब स्टेशन की ओर से उपभोक्ताओं के पास बकाया राशि को लेकर अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान जिसके पास लंबी राशि बकाया है, उसका पावर कनेक्शन काट दिया गया.
ये भी पढ़ें- 'नई दुल्हन को सुनाई जाने वाली गौरव गाथाओं को वापस लाने का आ गया वक्त'
इस अभियान को लेकर कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग की ओर जारी निर्देश के बाद ये कार्रवाई की गई है. सोमवार को वैसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनके पास बड़ी राशि विभाग का बकाया है और वो बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं. उन सभी का बिजली कनेक्शन हटा दिया गया.
कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी
इसके अलावा कनीय अभियंता पंकज कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति चोरी छुपे फिर से कनेक्शन जोड़ते हैं और पकड़ा जाएंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इनके खिलाफ की गई कार्रवाई
बता दें कि महेश्वर चौधरी, नरेंद्र चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी, आनंद कुमार, राम ललित चौधरी, फालेश्वरी देवी, हीरा मंडल, रामाधार चौधरी और टुनटुन पासवान के खिलाफ कार्रवाई की गई. ये सभी पटोरी गांव निवासी हैं.