दरभंगा: गर्मी की दस्तक होते ही हर साल मिट्टी के मटके और सुराही की मांग बढ़ जाती थी. लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन की वजह से इस साल कुम्हारों के व्यापार चौपट हो गए हैं. शहर के मौलागंज, हसन चौक आदि जगहों पर मटके और सुराही की बाजार सज चुकी है. लेकिन लॉक डाउन के चलते इन दुकानों पर ग्राहक मटके की खरीदारी के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में दाम कम करने के बावजूद भी सामानों की बिक्री नहीं हो रही है. जिसके चलते कुम्हारों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
'लॉकडाउन के चलते व्यापार पूरी तरह चौपट'
कुंभकार भरत पंडित ने बताया कि हमलोगों ने दुकान तो खोल कर रखा हुआ है. लेकिन, एक भी रुपये की बिक्री नहीं हो पा रही है. जिस वजह से हम लोगों का व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है. हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.