दरभंगा: बिहार के दरभंगा की मिथिला पेंटिंग (Mithila Painting of Darbhanga) देश-विदेश में काफी मशहूर है. वहीं, दरभंगा के सिक्की आर्ट (Sikki Art of Darbhanga) को अब डाक विभागने जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. जिसके तहत निदेशक डाक सेवा शंकर प्रसाद ने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कौशल विकास और वोकल फॉर लोकल के क्षेत्र में बिहार के विख्यात सिक्की आर्ट पर सिक्की घास से निर्मित कलाकृति (Sikki Grass Artwork) और बिहार के सिक्की घास उत्पाद पर विशेष आवरण का विमोचन किया.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: एक सितंबर से शुरू हो सकती है पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस, कोच में होंगी ये सुविधाएं
विमोचन के उपरान्त निदेशक डाक सेवा उत्तरी प्रक्षेत्र शंकर प्रसाद ने कहा कि सिक्की घास शिल्प बिहार और मिथिला की सबसे लोकप्रिय हस्तशिल्प में से एक है. जो इस इलाके में पाई जाने वाली एक विशेष प्रकार की घास से बनाया जाता है. जिसे सिक्की कहा जाता है. उन्होंने कहा कि ये उत्पाद प्राकृतिक, दस्तकारी, स्टाइलिश, आकर्षक, सुंदर और किफायती हैं. ये उत्पाद पूरे भारत में निर्मित उच्च गुणवत्ता के व्यापार, पर्यावरण के अनुकूल और वास्तविक हस्तशिल्प उत्पादों का पर्याय हैं.